Home and Health Minister’s farmers showed black flags in Panjokhara village: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का गांव पंजोखरा में किसानों ने काला झंड़े दिखाए

0
214

अंबाला सिटी। तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसान प्रदर्शनरत हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं। वहीं अंबाला के गांव पंजोखरा के किसानों ने भी इस बिल के विरोध में सोमवार ग़ृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को काले झंड़े दिखा कर विरोध जताया। इस दौरान जमकर शोर शराबा हुआ।  विरोध को देखते हुए पुलिस व मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा दायरा बनाया और कार में सवार मंत्री विज को वहां से लेकर सुरक्षित निकल गए। विरोध के दौरान लोग एक ही बात कह रहे थे कि हम किसान हैं खालिस्तानी नहीं।
किसानों ने यह भी कहा कि अब हर गांव में भाजपा और जजपा नेताओं का इसी तरह से विरोध किया जाएगा। इस के संग ही किसानों ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप भी लगाया।
सोमवार को गुरु नानक प्रकाशोत्सव पर गांव पंजोखरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गए थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जब वे निकले, तो मौके पर किसान एकत्रित थे। किसानों ने मंत्री विज का विरोध करना शुरू कर दिया। किसानों ने इस दौरान हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। मंत्री विज की को किसानों ने रोक लिया और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर हैं, जबकि अब भाजपा व जजपा नेताओं का हर गांव में विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस दौरान यह भी कहा कि यहां पर मौजूद किसानों कोई खालिस्तानी समर्थक नहीं हैं, जबकि सड़कों पर जो लोग हैं, वे किसान ही हैं।

SHARE