Ganga Ram Hospital On H3N2: सामान्य स्थिति में बिल्कुल जानलेवा नहीं एच3एन2

0
209
Ganga Ram Hospital On H3N2
सामान्य स्थिति में बिल्कुल जानलेवा नहीं एच3एन2 : डॉक्टर धीरेन गुप्ता

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Ganga Ram Hospital On H3N2): एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी व इससे पहली बार देश में हुई दो मौतों से सरकारें चिंता में है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह वायरस सामान्य स्थिति में जानलेवा बिल्कुल नहीं है। दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ धीरेन गुप्ता ने यह दावा किया है।

  • मास्क सहित सभी कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन : विशेषज्ञ
  • वायरस इन्फ्लूएंजा का सामान्य प्रकार, कोविड की तरह जानलेवा नहीं

हल्का म्यूटेट होता है वायरस घबराने की नहीं जरूरत

डॉक्टर धीरेन गुप्ता ने कहा है कि एच3एन2 वायरस कोविड की तरह जानलेवा नहीं है और इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर धीरेन गुप्ता ने यह भी कहा कि यह वायरस हल्का म्यूटेट होता है, जिसके चलते मौत की संभावना भी कम होती है। उन्होंने कहा, दो साल से कोविड के कारण बच्चों में इन्फ्लूएंजा का कोई जोखिम नहीं था, इस वजह से एच3एन2 वायरस का अचानक प्रकोप हुआ, जो इन्फ्लूएंजा का एक सामान्य प्रकार है। इससे बच्चों में मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।

वायरस के सूअरों से फैलने की बात कही जाती है

बता दें कि एच3एन2 वायरस के सूअरों से फैलने की बात कही जाती है, जो इंसानों को भी संक्रमित करता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ मौसमी फ्लू है, जो जनवरी-मार्च के बीच ही फैलता है। उनका कहना है कि मार्च के बाद इसके मामलों में कमी देखने को मिलेगी। एच3एन2 वायरस से बचने के लिए मास्क समेत सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जाता है।

अब तक मिले रोगियों में बुखार-खांसी ही देखने को मिली

सरकार ने एच3एन2 के लक्षणों के बारे में कहा कि अब तक जितने भी रोगी मिले हैं उन्हें बुखार-खांसी ही देखने को मिली। इसके अलावा उनमें सांस फूलना, घबराहट और निमोनिया के लक्षण भी पाए गए हैं। एक्सपर्ट्स ने बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को एच3एन2 से सावधान रहने की हिदायत दी है।

ये भी पढ़ें : Two Deaths Due to H3H2 Influenza: एच3एच2 से कर्नाटक व हरियाणा में 2 मौतें

 

SHARE