Delhi Police registers FIR in case of molestation of Gargi College girl students: गार्गी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

0
346

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरा छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छह फरवरी को एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ बाहरी लोग शराब के नशे में धुत कॉलेज में पहुंच गए और छात्राओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ की। अब इस मामले को बढ़ता देख पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के विरोध में गार्गी कॉलेज के गेट के बाहर 100 से अधिक छात्राओं ने इस संबंध में प्रदर्शन किया। आज संसद में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गार्गी कॉलेज की छात्राओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ के मामले में बाहरी तत्व शामिल रहे और संस्थान प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेने के बाद सोमवार को कॉलेज जाकर छात्राओं से पूछताछ की। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल को समन जारी कर तलब किया है। डीसीडब्ल्यू के समन के मुताबिक, कॉलेज प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार को 13 फरवरी को दोपहर दो बजे पेश होकर जवाब देना है। वहीं डीसीपी साउथ ने बताया है कि क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल की जांच अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

SHARE