Covid-19 : सावधान कहीं त्योहारों में घर न ले आएं संक्रमण

0
373

कई दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को बढ़े कोरोना के केस

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

त्योहारों के सीजन में लगातार कम होते जा रहे कोरोना के केसों में गुरुवार को अचानक तेजी आ गई। आंकड़े देखकर स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। भीड़ में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं।

Covid-19 :  246 लोगों की हुई मौत

246 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 19,808 लोग स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 2,06,586 सक्रिय मरीज बचे हैं।  देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,51,435 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,62,709 हो गई है।

Covid-19 : केरल में भी बढ़े कोरोना के मामले

केरल में कोविड का प्रकोप लगातार जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 11079 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में राज्य में 123 संक्रमितों की जान चली गई और 9972 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 97,630 हो गई है। बता दें कि कल की तुलना में आज तीन हजार से अधिक मामले बढ़ गए। बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 7,823 लोग आए थे। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

SHARE