सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली निवास पर पथराव, जांच में जुटी पुलिस

0
290
Attack on MP Owaisi Residence

आज समाज डिजिटल, Attack on MP Owaisi Residence : एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली के 36 अशोका रोड पर बने स्थित घर पर रविवार शाम को पथराव हुआ है। ये पथराव किसने और क्यों किया है, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

लेकिन जिस समय ओवैसी (AIMIM Chief) के घर पर पथराव किया गया उस समय वे जयपुर गए हुए थे। उनके घर में काम करने वाले लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। ओवैसी ने दो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं।

पहले भी कई बार हो चुका हमला (Attack on MP Owaisi Residence)

इस घटना के बाद ओवैसी ने इस सबकी निंदा करते हुए कहा कि हाई सिक्योरिटी जोन में ऐसी वारदात चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मेरे घर पर इस तरह का हमला हुआ है। ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद यह चौथी बार है जब इस तरह से पथराव किया गया। इसके साथ ही ओवैसी ने ट्विटर पर दो वीडियो भी शेयर किए गए हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दी है और वे मेरे घर जांच करने पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर की फायरिंग, 2 शहीद

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : Vivo Y56 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE