National Youth Day : राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सम्मेलन की तैयारियों में जुटा भारतीय जनता युवा मोर्चा, बैठक कर लगाई ड्युटि।

0
94
राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में रोहतक के 1300 युवा लेंगें भाग
राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में रोहतक के 1300 युवा लेंगें भाग
  • राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में रोहतक के 1300 युवा लेंगें भाग।
  • सभी 13 मंडलों में से 12 जनवरी को 26 बसों द्वारा कुरुक्षेत्र पहुचेेंगें।
  • मन्नूरंजन सुनील राकेश मलिक सचिन पांचाल मंजीत बाबा मण्डल अध्यक्ष तो विकास श्योराण बने जिला उपाध्यक्ष।

Aaj Samaj (आज समाज), National Youth Day, National Youth Day, रोहतक:
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक स्थानीय हुड्डा कॉम्प्लैक्स स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजयुमों जिला अध्यक्ष नवीन ढुल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा नें बैठक के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी रुपरेखा की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवीन ढुल नें भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका से विचार विमर्श करके युवा मोर्चा का विस्तार करते हुए निवर्तमान महम मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद विकास श्योराण को जिला उपाध्यक्ष मन्नू रंजन को रोहतक विधानसभा के महाराजा सूरशैन मण्डल अध्यक्ष, सुनील वशिष्ठ को अग्रसैन मण्डल अध्यक्ष, राकेश मलिक मोखरा को महम विधानसभा के बहुअकबरपुर मण्डल का अध्यक्ष, सचिन पांचाल को कलानौर विधानसभा के गौकर्ण मण्डल का अध्यक्ष एवं मंजीत बाबा को सुनारियां मण्डल अध्यक्ष को नियुक्त किया।

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा रोहतक जिला पर्यवेक्षक अजय बंसल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि अब बैठने का समय नहीं रहा अब लोकसभा आचार संहिता लगनें में 100 दिन से भी कम का समय रह गया है इसलिए कार्यकर्त्ताओं को जी जान से मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होनें भाजयुमो पदाधिकारियों में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा की कोई भी काम युवाओं की हिस्सेदारी के बिना सम्भव नहीं है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका नें बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर कुरुक्षेत्र में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के युवा भाग लेंगें जिसमें रोहतक जिले से 1300 युवाओं की जिम्मेवारी लगी है जिसमें प्रगत्येक मण्डल से 2-2 बसे कुल 26 बसे रोहतक से रवाना होंगी।

ये रहे मौजूदः-

जिला महामंत्री आशा शर्मा, सुरेश किराड़, जिला उपध्यक्ष हरिऔम भाली, रमेश भाटिया, नरेन्द्र खट्टर, नरेन्द्र वत्स, राजकुमार सुनारियां, ऊषा शर्मा, सतीश चौधरी, कुलविन्द्र सिक्का, विकास शर्मा, अजय खुण्डिया, अनिता बुधवार, सतीश आहुजा, वीर सिंह हुड्डा, राजरानी शर्मा, राजेश भालौठ, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री इन्द्रमोहन अरोड़ा, अमित सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रेमदत्त कौशिक, अमित कलानौर, जिला सचिव माधुरी, मनोज बोहर, रवि चौहान, जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा, जिला सह-मीडिया प्रभारी सोनिका दहिया, सतपाल मलिक, रामअवतार, जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप राठी, मोहित चौधरी, जय दुआ, राजेश किराड़, विजय बिसला, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाराशर, दिनेश नेहरा, जोगेन्द्र जोगा एवं सिकन्दर नरवाल आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 10 Jan 2024 : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए ऐसा रहेगा बुधवार का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE