नेशनल गत्तका एसोसिएशन ने दो साल के लिए गत्तका अवॉर्ड के लिए नामों का ऐलान किया

0
443
GATKA
GATKA

गत्तका गौरव अवॉर्ड, प्रेसिडेंटज अवॉर्ड और एनजीएआइ अवॉर्ड दिए जाएंगे : ग्रेवाल
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

विश्व गत्तका फेडरेशन से मान्यता प्राप्त और गत्तका की सबसे पुरानी रजिस्टर्ड खेल संस्था नेशनल गत्तका एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा स्थापित किए गए तीन चोटी के गत्तका अवॉर्ड के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है जोकि गुरु हरसहाए, जिला फिरोजपुर में 9 अगस्त को नौवीं नेशनल गत्तका चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जानकारी देते हुए नेशनल गत्तका एसोसिएशन के चेयरमैन राम सिंह राठौर और प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट अवॉर्डी ने बताया कि 7वें अंतरराष्ट्रीय गत्तका दिवस को समर्पित यह अवॉर्ड साल 2020 और साल 2021 के लिए, अर्थात दो साल के लिए, छह लोगों को प्रदान किए जा रहे हैं।

इन अवॉर्डों से संबंधित विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि गत्तका क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के बदले बलदेव सिंह बोपाराय गुरदासपुर और अवतार सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का सर्वोच्च गत्तका गौरव अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है। इसी तरह गत्तका मुकाबलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के बदले तलवारबाज सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़ और अकविंदर कौर कपूरथला को एनजीएआई गत्तका अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा जबकि गत्तके के प्रचार-प्रसार में कीमती सेवाएं निभाने के बदले सुखचैन सिंह शाहबाद हरियाणा और गुरविंदर कौर सीचेवाल, सुलतानपुर लोधी को प्रेसिडेंट गत्तका अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया जाएगा जिसमें एक यादगारी तश्तरी, शॉल और रोल आफ आनर प्रदान किया जाएगा।

SHARE