Narnaul News जिले मे स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

0
188
Narnaul News Free, fair and fear-free elections
नरनौल: समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और आगामी विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त सुनिश्चित करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने आरपीएफ के जवानों के साथ आज बुधवार को स्थानीय  शहर  और गांवों के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महेंद्रगढ़ पुलिस ने आरपीएफ के जवानों के साथ थाना सदर नारनौल प्रभारी उप निरीक्षक धर्मबीर के नेतृत्व में नारनौल के मांदी, शाहपुर दोयम, भूषण खुर्द, पटीकरा, शहर नारनौल क्षेत्र में आजाद चौक महाबीर से होते हुए बस स्टैंड तक पैदल मार्च, सुराना, छापड़ा सलीमपुर, गुवानी, दुबलाना, खत्रीपुर, सिहमा, खामपुरा, मित्रपुरा, खासपुर, फैजाबाद, निवाजनगर, धरसू, चिंडालिया, मोहनपुर और डोहर व अन्य गांवों में रूट मार्च किया।
इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव कर्तव्यों, पुलिस और सीएपीएफ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में एक सामान्य जानकारी दी गई। समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण का विश्वास पैदा करना था।
इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि सभी असला लाइसैंस धारक अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना पर जमा करवाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।