नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल सम्पन्न, रिद्धि सिद्धि बनी विजेता

0
122
Narayan National Shooting Volleyball
Narayan National Shooting Volleyball
  • नारायण सेवा एवं रिद्धि सिद्धि के साझे में आयोजित
  • नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल सम्पन्न

उदयपुर, 13 मार्च :
स्व. खिलाड़ी कुलदीप की स्मृति में पूजा पार्क, हिरण मगरी में चल रही दो दिवसीय रात्रि नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता रिद्धि सिद्धि टीम की जीत के साथ सोमवार को सम्पन्न हुई। इस टूर्नामेंट का आयोजन नारायण सेवा संस्थान एवं रिद्धि सिद्धि क्लब के साझे में हुआ। जिसमें चार राज्यों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया।

रिद्धि सिद्धि टीम बनी विजेता

Narayan National Shooting Volleyball
Narayan National Shooting Volleyball

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि फाइनल राजस्थान की रिद्धि सिद्धि और गुजरात की गोधरा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें 5 सेट हुए। यह मुकाबला एक पॉइंट से रिद्धि सिद्धि टीम ने जीता। विजेता कप्तान सुरेंद्र सिंह एवं टीम को 11,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उपविजेता गोधरा को 7,000 रूपये और तृतीय स्थान पर रही मध्यप्रदेश को 5,000 रूपये व चौथे स्थान पर रही राजस्थान की उदयपुर रोशन टीम को 2100 रूपये नकद पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट शूटर गोधरा के भूरालाल तथा बेस्ट डिफेनंशर रिद्धि सिद्धि के बिट्टू रहे जिन्हें 501 रूपये के पुरुस्कार दिया गया।

ये रहे मौजूद

सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया।आने वाले समय में इस तरह के ओर भी आयोजन किए जाते रहेंगे। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुरेंद्र सहारण,कृष्ण गोपाल,दिलीप सिंह, अभिषेक, संयोजक नरेंद्र सिंह,मुकेश शर्मा, बबलू मीणा, फतेहलाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल करवाएं एफआईआर : उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें :हर्ष फायरिंग है अपराध इससे बचें, अन्यथा होगी कार्रवाई : एसपी

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE