Myanmar Military Attacks Update: म्यांमार में सेना के हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

0
222
Myanmar Military Attacks Update
म्यांमार में सेना के हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Myanmar Military Attacks Update: म्यांमार में सेना के हमलों और गोलीबारी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को सैन्य शासन के विरुद्ध एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर सेना ने जेट से बम बरसाए और प्लेन से फायरिंग की। मारे गए लोगों में महिलाएं व कई बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने हमलों की कड़ी निंदा की है।

  • सैन्य शासन के विरुद्ध करए कार्यक्रम में जमा थी भीड़
  • मारे गए लोगों में राजनीतिक संगठनों के नेता भी शामिल

हमले की रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली : यूएन

रिपोर्टों में कहा गया है कि कार्यक्रम में आम लोग भी शामिल हो गए थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार म्यांमार की सेना ने एक गांव पर हवाई हमले किए जाने की पुष्टि की है और इसमें 100 से अधिक लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा कि हवाई हमले की रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि जिस समारोह पर सेना ने हेलीकॉप्टर से बम बरसाए। उसमें स्कूली बच्चे नृत्य कर रहे हैं। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं।

नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का दफ्तर तबाह

स्थानीय लोगों के अनुसार हवाई हमले में सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का कार्यालय तबाह हो गया है। उन्होंने कहा, बम बरसाए गए तब समारोह में महिलाओं व बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग भाग ले रहे थे। मृतकों में सैन्य शासन विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य राजनीतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं।

तख्तापलट के बाद अब तक 3000 से ज्यादा लोग मारे गए

गौरतलब है कि म्यांमार की सेना ने फरवरी 2021 में तख्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तब से देश में सैन्य शासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और सेना प्रदर्शनों को दबाने के लिए लोगों पर बलपूर्वक कार्रवाई कर रही है। सेना की कार्रवाई में 2021 के बाद से अब तक तीन हजार से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।

छह माह में इस तरह की 135 घटनाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक म्यामांर में हवाई हमले रोज की कहानी बनते जा रहे हैं। सेना अपने विरोधियों को ढूंढ़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वे आम लोगों को निशाना बना रही है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 महीनों में वहां इस तरह की 135 घटनाएं हो चुकी हैं। एक फरवरी को म्यांमार में तख्तापलट के दो साल पूरे हो चुके हैं। 2021 में सेना ने वहां चुनी हुई आंग सान सू की सरकार को गिरा दिया था और उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया था। तब से लोग अलग-अलग तरीकों से सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Elections 2023: बीजेपी ने जारी की 189 उम्मीदवारों की सूची, सीएम बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे चुनाव

SHARE