Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम

0
100
किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम
Punjab CM News

सीएम भगवंत मान ने किसान संगठनों से साझा किया पंजाब कृषि नीति का ड्राफ्ट

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की जनता से किए गए अपने एक और वादे को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की कृषि नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीएम ने सोमवार देर रात प्रदेश की किसान जत्थेबंदियों और कृषि विशेषज्ञों के साथ इसे साझा किया।

इस दौरान सीएम ने सभी से इस ड्राफ्ट को लेकर सुझाव देने को कहा है ताकि इसमें सभी संभावित सुझावों को शामिल करते हुए जो भी बदलाव संभव हो उन्हें करके इसे अंतिम रूप दिया जा सके। सीएम चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके इसे अंतिम रूप देकर इसे लागू किया जाए। ताकि प्रदेश के किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके।

कृषि ड्राफ्ट में ये हो सकता है शामिल

हालांकि सीएम ने सोमवार देर रात जो कृषि ड्राफ्ट साझा किया है उसकी विस्तृत जानकारी अभी हासिल नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि किसान संगठन इस ड्राफ्ट में जो सुझाव देंगे उनके बाद कृषि ड्राफ्ट में सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और पांच एकड़ के कम जमीन वाले किसानों-मजदूरों के लिए पेंशन की सिफारिश। छोटे किसानों के लिए कर्ज माफी की योजना तैयार करने की बात भी ड्राफ्ट में शामिल की गई है।

किसानों की लंबे समय से थी मांग

ज्ञात रहे कि पंजाब में हर चुनाव में किसान और कृषि को बड़ा मुद्दा बनाया जाता है लेकिन चुनाव बीतने के बाद इसपर कभी बात नहीं होती। लेकिन इस बार किसान अपनी बात कहने के लिए अड़ गए थे। इसी के चलते किसानों ने चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके साथ बैठक कर 30 सितंबर तक कृषि नीति का ड्राफ्ट जारी करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ही किसानों ने मोर्चा हटाया था।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार