Murder Case :19 फरवरी को शंकर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0
76
तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार
  • करनाल में 19 फरवरी को शंकर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Murder Case, करनाल,28 फरवरी, इशिका ठाकुर :
सीएम सिटी करनाल में पैसे के लेन देन के चलते एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की नमस्ते चौंक पर 19 फरवरी को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वही हत्या के मामले में जिला करनाल पुलिस के द्वारा तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पत्रकारवार्ता कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल प्रभिना पी ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित नमस्ते चौक के पास शंकर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक युवक की पत्नी प्रीति के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी और उस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस के द्वारा शंकर की हत्या करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाड़ी को राहुल नामक युवक चला रहा था

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभिना पी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में हत्या करने का मुख्य आरोपी दिनेश है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल पिछले काफ़ी समय से वह करनाल में ही रह रहा था। इस मर्डर में उसका साथ देने वाले और जिस गाड़ी में वह सवार होकर इस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था , उस गाड़ी को राहुल नामक युवक चला रहा था। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा इसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि राहुल को भी जानकारी थी कि आरोपी दिनेश शंकर की हत्या करने वाला है। लेकिन उसके बावजूद वह उसको गाड़ी में लेकर आया जिसके चलते उसकी भी गिरफ्तार किया गया है।

तीसरा आरोपी अमरजीत है जिसको करनाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इस हत्याकांड में उसका यह रोल है कि उसने दिनेश को हथियार दिलाया था । जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया था । इसी के चलते उसकी भी गिरफ्तार किया गया है। दिनेश को दो दिन पहले करनाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसको पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड में ही दिनेश ने इस हत्याकांड में उनके साथ देने वाले अपने सहयोगी राहुल और अमरजीत का नाम बताया जिनको करनाल पुलिस के द्वारा करनाल से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शंकर और दिनेश के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था। पहले वह दोस्त हुआ करते थे । लेकिन पैसों के लेनदेन के चलते दोनों में झगड़ा हो गया था और इसी झगड़े के चलते दिनेश ने शंकर को 19 फरवरी के जिस दुकान पर वह काम करता था। उस दुकान पर जाकर दो राउंड फायर किए थे जिसमें से एक गोली शंकर के सर में लगी जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक जाँच चल रही है जहां से वह हथियार खरीद कर लाए थे उसको भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शुरुआत में दिनेश को गिरफ्तार किया गया था ।

जिसको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, रिमांड के दौरान दिनेश से और जानकारियां मिली और हमने इस मामले में दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हत्या करने के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था ,उस गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। खत्म की वारदात को अंजाम देने वाली देसी पिस्टल दो राउंड को भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया है।तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE