Fatehabad News: फतेहाबाद में चाकू मारकर हत्या

0
64
फतेहाबाद में चाकू मारकर हत्या
फतेहाबाद में चाकू मारकर हत्या

Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार की रात पैसों के लेनदेन को लेकर चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी जिला परिषद का पूर्व पार्षद बताया गया है। भट्टूकलां के राजकीय कॉलेज के खेल ग्राउंड में दोनों में झगड़ा हुआ और झगड़े में दोनों द्वारा एक दूसरे पर चाकू से हमला करने की बात सामने आई है। आरोपी भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उधर, आधी रात को पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर घायल के अलावा दो अन्य लोगों के नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात पूर्व जिला पार्षद 43 वर्षीय राजकुमार राजकीय कॉलेज के खेल ग्राउंड में फुटबाल खेल रहा था। इसी दौरान 37 वर्षीय अमित वहां आ गया। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अमित ने चाकू से राजकुमार पर हमला कर दिया, जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद राजकुमार ने उसी चाकू से अमित पर वार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से राजकुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अमित ने दम तोड़ दिया। उधर, इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में अमित के भाई विरेंद्र ने बताया कि अमित अपने जीजा के पास डबवाली में ठेकेदारी करता था और वहीं रहता था। उसने बताया कि दो साल पहले भट्टू निवासी महीपाल ने उसके भाई से एक लाख रुपए दोस्ती के नाते उधार लिए थे। अब वह रुपए मांग रहा था तो महीपाल कहता था कि वह रुपए तब तक नहीं देगा, जब तक राजकुमार देने के लिए नहीं कहता। उसने बताया कि इसी बात को लेकर उसके भाई की महीपाल, राजकुमार व एक अन्य विशाल के साथ कई बार कहासुनी हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसका भाई डबवाली से रात को वापस आया और घर आते ही यह कह कर चला गया कि उसे उक्त तीनों ने ग्राउंड में रुपए देने के लिए बुलाया है। वीरेंद्र ने बताया कि उसे संदेह हुआ तो वह भी अमित के पीछे पीछे चल पड़ा। उसने बताया कि जब वह रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई को महीपाल व विशाल ने पकड़ रखा था और राजकुमार चाकू से उसके भाई पर वार कर रहा था। वहां चार-पांच अन्य लोग भी थे। उसने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले और फिर एंबुलेंस की सहायता से उसके भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 190, 191(3), 103 (1), 61 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।