Municipal Office Kalayat : नगर पालिका कार्यालय की दीवार के साथ लगने वाली गली में लगे कूड़े के ढेर,आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी

0
191
नगर पालिका कलायत कार्यालय की दीवार के साथ लगती गली में लगे कूड़े के ढेर।
नगर पालिका कलायत कार्यालय की दीवार के साथ लगती गली में लगे कूड़े के ढेर।
  • थोड़ी हवा चलने पर ही घरों और प्रतिष्ठानों में जमा हो रहा कूड़ा करकट
Aaj Samaj, (आज समाज),Municipal Office Kalayat,मनोज वर्मा कैथल : नगरपालिका कार्यालय कलायत की दीवार के साथ लगती गली में कूड़े का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी नपा प्रशासन द्वारा गली में लगे कूड़े के ढेर को उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में नपा प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी रामकुमार, बलदेव सिंह, रामनिवास आदि ने बताया कि कलायत नगर पालिका प्रशासन शहर में सफाई के बड़े-बड़े दावे कर रहा है। लेकिन नगरपालिका कार्यालय के ही साथ लगती कपिल मुनि रोड और पुराने नेशनल हाईवे को जोडऩे वाली मुख्य गली में कुछ लोगों द्वारा लगातार कूड़ा करकट डाला जा रहा है। कूड़े के ढेर ने पूरी तरह से गली को ढक लिया है। जिस  कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों में रोष

साथ-साथ थोड़ी हवा चलने पर ही कूड़ा करकट पास मौजूद घरों और प्रतिष्ठानों में फैल रहा है। जिससे स्थानीय लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है । उन्होंने नपा प्रशासन से जल्द से जल्द कूड़ा करकट का ढेर उठाए जाने की मांग की है। नगर पालिका सचिव पवन शर्मा ने कहा कि जिन लोगों द्वारा नगरपालिका कार्यालय की दीवार के साथ लगते कूड़ा करकट डाला जा रहा है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।  कूड़े को  उठाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही कूड़ा उठा दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से  गली में कूड़ा करकट ना डालने की अपील की है।
SHARE