रोहतक: बरसाती पानी निकासी में नगर निगम फेल : रमेश

0
385

संजीव कुमार, रोहतक:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि शहर की लगभग सारी कॉलोनियां जलमग्न हैं और पानी निकासी में नगर निगम पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर देने के बावजूद भी नागरिकों को सडकें जलमग्न होने से भारी परेशानी हो रही है।
एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि नगर निगम हर वर्ष नागरिकों से करोड़ों रुपए यूजर चार्ज के नाम पर वसूल रहा है। इस वर्ष ठेकेदार द्वारा शहर के नालों की सफाई करवाने में भी पूरी तरह से नाकाम रहा है। जिसकी वजह से आज अनेक कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव के कारण लोगों का अपने घर से निकलना भी दूभर हो रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बारिश की वजह से कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। जिससे खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई हैं। सरकार को इन खेतों की तुरन्त गिरदावरी कर मुआवजा देना चाहिए।

SHARE