Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम ने शहर में किया फोगिंग का कार्य शुरू

0
123
शहर में फोगिंग करने का काम शुरू
शहर में फोगिंग करने का काम शुरू

Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena , करनाल, 21 जुलाई (प्रवीण वालिया):
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर निगम की सैनीटेशन शाखा ने एक प्लान के तहत शहर में फोगिंग करने का काम शुरू कर दिया है। प्लान के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र और इसके मार्किट एरिया को कवर किया जाएगा। इसके लिए 3 टीमें बनाई गई हैं, 2 टीमें अलग-अलग वार्ड में जाकर अपना काम करेंगी, जबकि 1 रिजर्व रहेगी, जो जरूरत अनुसार काम में ली जाएगी।

उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने बताया कि हर साल नगर निगम शहर के सभी वार्डों में फोगिंग करवाता है, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। हालांकि फोगिंग का असर कुछ देर तक रहता है। लेकिन ऐसे एरिया जिनमें मच्छरों की अधिकता होती है, वहां फोगिंग का काम ज्यादा असरदार रहता है। उन्होंने बताया कि अब तक महर्षि वाल्मिकी चौक, कर्ण गेट मार्किट, ओल्ड बस स्टैण्ड रोड, कुंजपुरा रोड, सभी सैक्टर के मार्किट एरिया, राम नगर, प्रेम नगर और शिव कॉलोनी एरिया में फोगिंग करवाई जा चुकी है, जबकि वार्ड 1 और 20 में फोगिंग का काम चल रहा है। फिलहाल फोगिंग का यह प्लान आगामी 10 अगस्त तक चलेगा, इसके बाद भी निगम की ओर से फोगिंग का कार्य जारी रहेगा।

यह है प्लान

उप निगमायुक्त ने बताया कि फोगिंग करने वाली दो टीमें अलग-अलग वार्डों में जाएंगी। एक टीम में 6 कर्मचारी लगाए गए हैं। एक टीम एक वार्ड को दो दिन में पूरा करेगी। पहली टीम वार्ड 1 से 10 तक और दूसरी टीम रिवर्स में यानि वार्ड 20 से 11 में फोगिंग का काम करेगी। जिन एरिया में फोगिंग को लेकर कोई शिकायत या अनुरोध आएगा या डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के केस पाए जाएंगे, वहां तीसरी टीम को आपातकालीन कार्य के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे तो निगम की मशीने शहर के सभी मुख्यत: एरिया को फोगिंग से कवर करेंगी, फिर भी नागरिकों की नजर में कोई एरिया रह जाता है, उसके लिए टोल फ्री नम्बर 18001802700 पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि आबादी और कॉमर्शियल एरिया के अतिरिक्त पार्कों में भी फोगिंग करवाई जा रही है, क्योंकि ऐसी सभी जगहों पर मच्छर मौजूद रहते हैं।

नागरिकों से अपील

उप निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते कहा है कि जुलाई-अगस्त के महीनो में मच्छर जनित बीमारियां पैदा होती हैं। हालांकि इनको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास करता है, लेकिन नागरिकों को भी कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता रहती है। सबसे जरूरी अपने घरों व आस-पास पानी को इकठ्ठïा न होने दें। ऐसी जगहें जहां पानी भरा हो, वहां काला तेल डाल दें, जो पानी की उपरी सतह पर रहेगा। इस तरह मच्छर पानी पर न तो बैठ पाएंगे और न ही अण्डे देंगे। जिस एरिया में मच्छर ज्यादा हों, वहां के लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि करनाल जिला वैसे तो पिछले दो-तीन सालों से मलेरिया मुक्त हो चुका है, फिर भी लोगों को मच्छरों से बचाव रखना चाहिए। डेंगू व चिकनगुनिया जैसे बुखार की चपेट में आते ही तुरंत उसका ईलाज करवाना चाहिए। बूखार होने की सूरत में देसी झाड-फूंक और नीम-हकीमों से दवाईयां नहीं लेनी चाहिए, इससे बीमार व्यक्ति को हानि हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips In Summer : गर्मियों में मुलायम और निखरी त्वचा के लिए 5 स्किन केयर टिप्स

यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE