Multi Skill Training Camp : हेल्थ वेलनेस सेंटर बुचोली में मल्टी स्किल ट्रेनिंग कैंप का हुआ आयोजन

0
106
कैंप में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते ट्रेनर।
कैंप में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते ट्रेनर।

Aaj Samaj (आज समाज), Multi Skill Training Camp,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हेल्थ वेलनेस सेंटर बुचोली में मल्टी स्किल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पूनम रैबारी और प्रदीप कुमार ने ट्रेनर की भूमिका अदा की। इस कैंप में गांव बुचोली की सरपंच अलका यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। ट्रेनर पूनम रैबारी सी एच ओ और स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि मल्टी स्किल ट्रेनिंग में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के स्टाफ और जन आरोग्य समिति ने इस कैंप की शुरुवात ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है।

इसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है।इस कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर आदि को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया । इस कैंप में टीकाकरण, गैर संचारित रोग, निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, सतीश खैरवाल, सोनू एएनएम, शकुंतला एएनएम, उर्मिला आशा वर्कर, तारामणि आशा वर्कर, सुमन आशा वर्कर, सरोज आशा वर्कर, पूजा आशा वर्कर, सुनीता आशा वर्कर, शुभवंती आंगनबाड़ी वर्कर, पुष्पा आंगनबाड़ी वर्कर, राजबाला आंगनबाड़ी वर्कर, मिंटू आंगनबाड़ी वर्कर, संतोष आंगनबाड़ी वर्कर, शर्मिला हैल्पर, सरोज, शारदा, प्रेम आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें  : Jan Samvad Sankalp Yatra : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा भगड़ाना व रिवासा पहुंची

यह भी पढ़ें  : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE