Mukhyamantri Parivar Utthan Yojana: अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को मुहैया करवाई गई व्हील चेयर

0
176
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना

Aaj Samaj (आज समाज), Mukyamantri Parihvar Utthan Yojana, करनाल,13 जून, इशिका ठाकुर:

मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत मंगलवार को करनाल के कस्बा तरावड़ी में लगाए गए अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को व्हील चेयर मुहैया करवाई गई। जिला प्रशासन की ओर से यह व्हील चेयर सतपाल को एडीसी डॉ वैशाली शर्मा द्वारा दी गई।

रेड क्रॉस के माध्यम से निशुल्क व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई

इस मौके पर एडीसी ने बताया कि दिव्यांग सतपाल द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत गत 23 मई को तरावडी में लगे अंत्योदय मेले के माध्यम से व्हील चेयर की मांग की गई थी। सतपाल की आर्थिक व शारिरिक स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से निशुल्क व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है और जिला प्रशासन द्वारा उसे यह मदद मात्र कुछ दिनों के अंदर उपलब्ध करवा दी गई है। व्हील चेयर से सतपाल व उनके केअर टेकर को आसानी होगी और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना सुविधाजनक रहेगा।

व्हील चेयर प्राप्तकर्ता सतपाल ने व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल की एडीसी ने अंत्योदय मेले में उसकी मांग को ध्यान पूर्वक सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया तथा अपने दिए आश्वासन को निर्धारित समय पर पूरा कर उसे बडी मदद प्रदान की है , इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।

इस मौके पर जिला रेड क्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 June 2023 : तुला राशि के जातकों को फैशन फील्ड में मिलेगा अच्छा मौका, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE