Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela : मेले में 1208 पात्र परिवारों को बुलाया

0
345
Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

आज समाज डिजिटल, तोशाम
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्वितीय चरण के तहत वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय तोशाम में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1208 पात्र परिवारों को बुलाया गया। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट व मेले में विशेषतौर पर पहुंचे पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।
पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंत्योदय मेलों का आयोजन करके गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस योजना से गरीब व्यक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

पूर्व विधायक ने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है। यह योजना गरीबों के उत्थान में कारगर सिद्घ होगी। इस योजना से लघु उद्यमी लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होगी। पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का केवल एक ही उद्देश्य है कि किस प्रकार कम वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों की वार्षिक आय को बढाया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का शुभारंभ किया है।

Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी जा रही है ताकि लगने वाले मेले का फायदा ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी उठा सकें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों के एक ही छत के नीचे होने से लाभर्थियों को मौके पर ही सभी आवश्यक कार्रवाई होने के बाद लाभ दिया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में मेले अहम भूमिका निभा रहे हैं। एसडीएम ने अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने ऐसे सभी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन अंत्योदय मेलों का अवश्य फायदा उठाएं।

Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ रविन्द्र दलाल, मेले के जोनल ऑफिसर व पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा भाजपा तोशाम मंडल के अध्यक्ष विक्की महता, बापोड़ा मंडल अध्यक्ष अशोक दुल्हेड़ी, ईशरवाल मंडल अध्यक्ष राजपाल कड़वासरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश झाझडिया, मंडल महासचिव रामनिवास जांगड़ा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशील वाल्मिकी, पूर्व सरपंच नानक चंद, राहुल तंवर, मोनू तंवर, तरुण, राज भेरा,नरेश चौहान, जंगबीर चहल, शमशेर फौजी, ईशरवाल मंडल से ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र संडवा आदि पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Mukhyamantri Antyodaya Utthan Parivar Mela

Read Also : BJP Workers Of Karnal Celebrate Victory बीजेपी नेताओं ने मनाया जीत का जश्न

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE