MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

0
70
करनाल से सीएम सिटी का टेग नहीं हटेगा
करनाल से सीएम सिटी का टेग नहीं हटेगा
  • करनाल से सीएम सिटी का टेग नहीं हटेगा

Aaj Samaj (आज समाज), MP Sanjay Bhatia, प्रवीण वालिया, करनाल : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, करनाल से मुझे प्रत्याशी बनाया गया है और करनाल में हमारी टीम लोकसभा क्षेत्र की बहुत अच्छी है। हमारे अभी वहां से सांसद संजय भाटिया ने ही जिम्मेदारी ली है कि वे लोकसभा चुनाव का प्रचार खुद करेंगे। मुझे भी जाना होगा लेकिन मुझे लगता है कि मेरा समय काफी बच जाएगा। इस कारण से हरियाणा और देश में जहां भी जाना होगा वे मुझे जैसा केंद्रीय चुनाव समिति बताएगी वैसा मैं करूंगा। हरियाणा में प्रदेश की इकाई रणनीति बनाएगी, वैसा करेंगे।

करनाल ही होगी सीएम सिटी-

पूर्व सीएम ने कहा कि, मैंने अपना वहां से त्यागपत्र दे दिया है। संयोग की बात यह है कि अब वहां उप चुनाव होंगे। नायब सैनी अभी सीएम बने हैं। लेकिन वे विधानसभा के सदस्य नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि करनाल से उन्हीं के नाम के चुनाव की घोषणा जल्द होगी। चूंकि सीएम सिटी करनाल को कहा गया है, तो मैं चाहूंगा कि सीएम सिटी करनाल ही रहे। अगर नायब सैनी करनाल से उप चुनाव लड़ेंगे, तो उनकी जी भी होगी और करनाल सीएम सिटी ही रहेगा।

देश में दूसरे नंबर पर रिकॉर्ड मतों से विजय हुए थे भाटिया-

हरियाणा में अगर 2009 और उसके बाद हुए 2 लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो मार्जिन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड करनाल के नाम है। 2019 में करनाल सीट पर भाजपा के पक्ष में ऐसी एकतरफा वोटिंग हुई कि यहां के संजय भाटिया का नाम पूरे देश में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दर्ज हो चुका है। 2019 में देशभर में सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले सभी 10 सांसद भाजपा के थे लेकिन इनमें नरेंद्र मोदी का नाम शामिल नहीं है। 2019 में करनाल सीट पर संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6 लाख 56 हजार 142 वोट से हराया था। भाटिया को कुल 9 लाख 11 हजार 594 वोट मिले। विनिंग मार्जिन के लिहाज से देशभर में उनसे आगे सिर्फ भाजपा के सीआर पाटिल रहे जो गुजरात की नवसारी सीट से 6 लाख 89 हजार 668 वोटों से जीते थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: मनोहर लाल को देश में सबसे बड़ी जीत के साथ संसद भेजेंगे : नायब सैनी

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

SHARE