Mountain Broken Illegal Mining: अवैध खनन करते पहाड़ का हिस्सा दरका, डंपर व जेसीबी दबे

0
293
Mountain Broken Illegal Mining

सुरेंद्र दुआ, नूह/मेवात:

Mountain Broken Illegal Mining: जिला के तावडू सदर थाना के गांव खरक गंगानी में गुरुवार की रात को अरावली पहाड़ियों से अवैध खनन करते पहाड़ का हिस्सा दरकने से एक डंपर व जेसीबी उसमें दब गई जबकि 2 लोग उसम घायल हो गए|(Mountain Broken Illegal Mining) घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है| जबकि जेसीबी व डंपर अभी दबे हुए हैं खनन माफियाओं ने जेसीबी और डंपर को निकालने का प्रयास किया|(Mountain Broken Illegal Mining) लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए,तावडू के अरावली पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है| इस बारे में मोहम्मदपुर अहिर पुलिस चौकी के इंचार्ज भागवत ने बताया कि गांव खरक गंगानी में हुए हादसे के बाद भू विज्ञान एवं खनन विभाग के अधिकारी नरेंद्र पाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच जारी है|

Read Also: MP Deepender Hooda statement: ग्रुप ए,बी,सी की सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा ख़त्म करने का फैसला रद्द करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

Read Also: जनता की आवाज मंच नगर निगम व अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करेगी: Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE