इस संसार में सभी रिश्तों से ऊपर है मां :- डॉ. पवित्रा राव Mother’s Day

0
316
Mother's Day
Mother's Day

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Mother’s Day: इस संसार में एक रिश्ता ऐसा है जो सहज रूप से इस पृथ्वी पर अन्य सभी ज्ञात रिश्तों से ऊपर है। यह असाधारण संबंध मां के अलावा और कोई नहीं है, जो अपने अनगिनत प्रेम, समर्पण और अपने परिवार के प्रति समर्पण के मामले में वास्तव में अनमोल है।

ये भी पढ़ें : आयुर्वेदिक उपचार पद्धति का सभी को लाभ लेना चाहिए : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर Ayurvedic Treatment

सभी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार (Mother’s Day)

Mother's Day
Mother’s Day

आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मातृ दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में यह दिन माताओं के लिए एक विशेष दिन है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में माताओं के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के साथ-साथ माताओं के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

बच्चो को मां के आदर व सम्मान के लिए किया प्रेरित (Dr. Pavitra Rao)

Mother's Day
Mother’s Day

इस दौरान प्राचार्य सुभाष यादव ने बच्चों को मां शब्द का महत्व समझाते हुए उन्हें जीवन में मां के आदर व सम्मान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विषय में विंग हैड ममता यादव ने बताया कि मातृ दिवस व परिवार दिवस को लेकर विद्यालय में उनकी विंग के बच्चों द्वारा भाषण, कविता, लघु नाटिका, एकल व सामुहिक नृत्यों के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मां को समर्पित काफी सुन्दर व प्रेरणादायी श्लोगनों के साथ मां के साथ भावना रूप से जुड़ाव को प्रदर्शित करते पोस्टर व कार्ड भी बनाए। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को श्रद्धा से मनाने पर सिख संगत ने हरियाणा सरकार के धन्यवाद करने के लिए किया समारोह का आयोजन Guru Tegh Bahadur Ji Prakash Utsav

ये भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत के लिए अन्नदाता का आत्मनिर्भर होना जरूरी- ओ.पी. यादव TheFounding Director Of RPS Group Of Institutions, Dr. O.P. Yadav

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE