राहुल गांधी से मिले मिले हरीश रावत, एक-दो दिन में कैप्‍टन-सिद्धू से मिलेंगे

0
510

नई दिल्ली। पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही सियासी जंग को लेकर आज प्रभारी महाससचिव हरीश रावत ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि मैंने उन्हें पंजाब की स्थिति की जानकारी दी, जिसकी जानकारी मैं पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष को दे चुका हूं। हमारे सब लोग चुनाव के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी से मुलाकात से पहले रावत ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद हरीश रावत ने कहा कि मैंने अपनी बात उनके (सोनिया गांधी) सामने रख दी है, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण होगा। बीजेपी अपना घर देखे, हम अपना घर संभालने के लिए सक्षम हैं। मीडिया में आई खबरों को लेकर की हरीश रावत अपने गृहराज्‍य उत्‍तराखंड जाना चाहते हैं, तो उन्‍होंने इस पर सफाई देते हुए कहा- मैंने अपने पंजाब के दोस्तों से मजाक में कहा था कि मैं सोच रहा था कि अब उत्तराखंड पर ध्यान दूंगा और तुमने मेरी नौकरी का समय और बढ़ा दिया है। मुझे जब तक काम करने के लिए कहा जाएगा मैं काम करता रहूंगा। सूत्रों का कहना है कि एकाध दिन मे रावत कैप्टन और सिद्धू से मिलने पंजाब जाएंगे।

SHARE