राजस्थान से निकलने वाली ट्रेनों में एमएसटी (MST)सुविधा शुरू Monthly Season Tickets Facility In Trains

0
562
Monthly Season Tickets Facility In Trains

आज समाज डिजिटल, जयपुर:
Monthly Season Tickets Facility In Trains: जयपुर में कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने के बाद रेलवे रेलगाड़ियों को नार्मल करने की कोशिश में है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब राजस्थान में अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) व्यवस्था शुरू की है। ये ट्रेनें गंगानगर चूरू, मेड़ता, मावली, सीकर रूट पर संचालित हो रही हैं।

Also Read : यूक्रेन में फंसे युवकों के परिजन पहुंचे सीएम हाउस, वापसी की गुहार Students Trapped In Ukraine

कोरोना संक्रमण कमजोर होने से रेलवे मजबूत (Monthly Season Tickets facility)

प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कमजोर पड़ता जा रहा है वैसे-वैसे बंद सुविधाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे 11 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की है। इसके साथ ही अब राजस्थान में कुल 70 ट्रेनों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट की सुविधा अब तक शुरू कर दी है।

कम हो गई थी ट्रेनों में सवारियां (MST Facility)

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार सादुलपुर-हनुमानगढ़, रतनगढ़-सरदारशहर के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, रतनगढ़-चूरू, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़ के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, श्रीगंगानगर-भटिंडा के बीच चलने वाली 2 गाड़ियों, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर, मारवाड़-मावली और चूरू-सीकर के बीच चलने वाली गाड़ियों में डेली अपडाउन करने वाले पैसेंजर्स के लिए मासिक सीजन टिकट की व्यवस्था शुरू की है।

दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा (Monthly Season Tickets Facility In Trains)

रेलवे के इन रूटों पर हजारों लोग सफर करते हैं। खासकर छोटे शहरों-कस्बों से आसपास के बड़े शहरों में रोजमर्रा काम के लिए या नौकरी पेशा व्यक्ति जो डेली अपडाउन करते है उनके लिए यह एमएसटी सबसे ज्यादा फायदेमंद रहती है। एमएमटी बनने से उन्हें किराए का भी फायदा मिलता है और इस कार्ड के बनने से ऐसे पैसेंजरों को रोजाना ट्रेन में सफर के लिए डेली टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

Also Read : Tips For Glowing Skin: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीज़ें, सुबह पाएं बेदाग और निखरी त्वचा

Also Read : रात में बादाम को भिगो दें और सुबह सफेद मक्खन के साथ खाएं, जानिए सफेद मक्खन और बादाम के फायदे Benefits of Almonds and Butter

Connect With Us : TwitterFacebook

 

SHARE