Pensioner Welfare Association : पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित

0
85
बैठक में जन्म दिन मनाते हुए सदस्यगण
बैठक में जन्म दिन मनाते हुए सदस्यगण

Aaj Samaj (आज समाज),Pensioner Welfare Association, मनोज वर्मा,कैथल: हरियाणा बिजली पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक प्रधान रतन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बिजली घर पेहवा चौक  पर संपन्न हुई। मंच का संचालन यूनिट सचिव मोहिन्द्र पाल सैनी ने किया व यूनिट कार्यकारिणी  द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। बैठक में निम्रलिखित मांगों के बारे में विचार किया गया। जिसमें रिटायर कर्मचारियों को 65, 70, 75,80 होने पर 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत व 20 प्रतिशत बढौतरी हो,दो सौ यूनिट मासिक बिजली घरेलू उपयोग के लिए मुफ्त दी जाए, परिवार एल टी सी दिया जाए, कैशलैस मैडिकल सुविधा प्रदान की जाए, मैडिकल भत्ता एक हजार से तीन हजार किया जाए।

आज की बैठक में परमात्मा राय, राज कुमार सिसमौर, राज मल ढांडा, सुभाष नंदा, हुक्म चंद, मेवा सिंह फरैण के जन्मदिन पर उपहार देकर सम्मानित किया गयाा आज की बैठक चीफ पैटर्न वी के चावला, बलवंत राज चौधरी, राज कुमार सिसमौर, पाल सिंह मटौर, रघुबीर सिंह रंगा, बलबीर ङ्क्षसह बढसीकरी, परमात्मा राय, सुरेश शर्मा ने भी संबोधित किया व आर डी सिंगला, सोमनाथ ठकराल, गोबिन्द लाल खट्टर व बाबू राम धीमान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE