Monsoon Havoc: हिमाचल में फिर मानसून का रौद्र रूप, बादल फटे, घरों, दुकानों, सड़कों व गौशालाओं को नुकसान

0
400
Monsoon Havoc
हिमाचल के मंडी जिले में कलाहनी पंचायत के तहत बादल फटने के कारण आए मलबे से क्षतिग्रस्त स्लेट व मिट्टी से बनी कच्ची ईंटों का घर।

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Havoc, शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में फिर बारिश व लैंडस्लाइड की घटनाएं लोगों के लिए आफत बन गई हैं। राज्य के अधिकतर स्थानों पर 36 घंटे से  ज्यादा समय से जारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। साथ ही बादल फटने व भूस्खलन की घटनाओं के कारण घरों, दुकानों, सड़कों व गौशालाओं को भारी  नुकसान हुआ है। प्रदेश में ज्यादातर  नदी-नाले फिर उफान पर हैं। चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित प्रदेश में 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। मानसून की शुरुआत से प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

  • प्रशासन ने शिमला में 12 से ज्यादा और घर खाली करवाए
  • वर्षाजनित हादसों में अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत
  • 25 तक राहत नहीं, आज के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी 

चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के पास फिर बंद

सोलन के चक्की मोड़ के पास बुधवार को चंडीगढ़-शिमला फोरलेन फिर से बंद हो गया, जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। उधर बुधवार सुबह मंडी जिले के कोटला, देओरी और पंडोह में बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई। पंडोह में एक व्यक्ति की मौत हो गई और यहां कुलाह स्कूल की बिल्डिंग नाले में बह गई। कोटला में बादल फटने के बाद कई घरों और गौशालाओं को नुकसान हुआ।

‘पहाड़ों की रानी’ पर कहर बनकर टूट रहे देवदार के पेड़

पहाड़ों की रानी शिमला पर देवदार के पेड़ कहर बनकर टूट रहे हैं। इससे लोग दहशत में आ गए हैं। शहर के मशोबरा में लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दबे पती-पत्नी के शव बुधवार को बरामद किए गए। इसी के साथ खतरे के चलते मिशला के विजयनगर, कृष्णानगर और गाहन में 12 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। चिंताजनक यह है कि भारी बारिश से अभी राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 तक राहत के आसार नहीं है।

शनिवार से मानसून कमजोर पड़ने का अनुमान

26 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने का अनुमान है। खतरे के मद्देनजर शिमला, हमीरपुर और मंडी जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। पालमपुर, देहरा, जयसिंहपुर के स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उधम सिंह नगर में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बचाव दल ने 60 लोगों का रेस्क्यू किया। बुधवार के लिए राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE