Modi warns the government, stop your dictatorial attitude, otherwise you will play brick by brick: मोदी सरकार को चेताया, अपना तानाशाही रवैया बंद करे, अन्यथा ईंट से ईंट बजा देंगे

0
236

जींद खाप ने यह भी ऐलान कर दिया है कि अब दिल्ली बॉर्डर से इतिहास बनाकर ही खाप के किसान वापस लौटेंगे, प्रत्येक घर से प्रतिदिन एक व्यक्ति और हर गांव से पहुंचेंगे ट्रैक्टर उधर, जिले के अनेक गांव से टैक्टरों पर दिल्ली बॉर्डर के लिए किसान निकलना शुरू हो गए। कंडेला, शाहपुर, निर्जन, खटकड़, ईगराह, खरक गागर आदि गांवों से ट्रैक्टरों पर किसान दिल्ली को आज सुबह रवाना हुए। केंद्र सरकार की किसी भी ज्यादती का जवाब को रणनीति बनाने को लेकर पालवां खाप, खेड़ा खाप व माजरा खाप की बैठकें भी शुरू हो गई है।कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर शुक्रवार सुबह प्रधान टेक राम कंडेला की अध्यक्षता में हुई खाप की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की चेताया कि सरकार किसानों के आंदोलन को तोड़ने का षडयंत्र करना बंद करे और अंग्रेजों जैसा व्यवहार न करें, तीनों कानूनों को रद्द कर समस्या का समाधान करे। बैठक के बाद खाप के नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन को जबरदस्ती कुचलना चाहती है
टेकराम कंडेला किसान नेता छज्जू राम व ईश्वर कंडेला ने कहा कि यह किसान की आत्मा किसानी को निकालने का प्रयास है। गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान करने वालों पर राजद्रोह के मामले दर्ज कर कड़ी सजा देनी चाहिए। यदि सरकार ने रवैया नहीं सुधारा तो सभी भाजपा के विधायकों व सांसदों के आवास का घेराव किया जाएगा–छज्जू राम

वीरवार शाम को गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ घटनाक्रम बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आज ही दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के 400-500 लोग ट्रैक्टरों पर रवाना होंगे। उनके रहने, खानपान की व्यवस्था भी खाप ही करेगी–ईश्वर कंडेला

SHARE