PM Modi Today In Bihar, (आज समाज), पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के समस्तीपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। समस्तीपुर में चुनावी रैली के बाद पीएम बेगुसराय पहुंचे और वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद छठ व्रतियों को सूप और फल भी वितरित किए। बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है।
यह रैली नहीं बल्कि नए संकल्पों का मेला
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करने से पहले छठ का उपवास रखने वाले लोगों को फल व सूप देकर उनका आशीर्वाद लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इससे पहले रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, यह रैली नहीं बल्कि नए संकल्पों का मेला है, इसलिए बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार।
अब निरंतर विकास की राह पर दौड़ेगा बिहार
पीएम ने भीड़ से कहा, आपका एनडीए के लिए यही भरोसा बिहार को विकास के नए दौर में ले जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार अब निरंतर विकास की राह पर दौड़ेगा। अब प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई बाधा नहीं रोक सकती। उन्होंने एनडीए वर्कर्स से एकजुट रहने की अपील की। पीएम ने यह भी कहा कि एनडीए अथवा भाजपा का हर कार्यकर्ता एक साथ रहकर बूथ पर काम करे।
11 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग
बता दें कि बिहार में भाजपा के अलावा एनडीए में शामिल अन्य घटकों में हम, लोजपा, रालोमो और नीतीश कुमार की जेडीयू है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा, भाजपा, हम लोजपा जेडीयू व रोलामो में से जिस भी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, उन्हें हर हाल में जिताना है। उन्होंने एनडीए वर्कर्स से यह भी कहा कि 6 व 11 नवंबर को उन्हें बूथ पर पहुंचना है। इस दफा हम मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएंगे। कार्यकर्ता, याद रखें, पहले मतदाता फिर जलपान।
बता दें कि पहले चरण का 6 नवंबर और 11 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है।
यह भी पढ़ें : Modi Samastipur Rally: बिहार चुनाव में जंगलराज का डिब्बा गुम करना जरूरी: पीएम