कोरोना को लेकर हुई मॉक ड्रिल एक्सरसाइज

0
81
Mock drill exercise was done in Civil Hospital Narnaul
Mock drill exercise was done in Civil Hospital Narnaul
  • डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने देखी तैयारियां

 नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कोरोना वायरस को लेकर जिला में कितनी तैयारियां हैं, इस बात की तस्दीक करने के लिए आज  नागरिक अस्पताल नारनौल में  मॉक ड्रिल एक्सरसाइज की गई। इस दौरान उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर मौजूद रहे। डीसी ने सबसे पहले ब्लू कॉर्नर का दौरा किया वहां पर जांच व सेंपलिंग से संबंधित प्रक्रिया को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

जिला में 500 एलपीए के दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद

अंत में उन्होंने पीएसए प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा उसे चलवा कर देखा। इस मौके पर सीएमओ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि जिला में 500 एलपीए के दो ऑक्सीजन प्लांट है। एक नागरिक अस्पताल नारनौल तथा दूसरा कनीना उपमंडल नागरिक अस्पताल में कार्यरत हैं। जिला में 360 बी टाइप आक्सीजन सिलेंडर व 499 डी टाइप सिलेंडर हैं। वहीं 324 आक्सीजन कंस्नटरेटर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल नारनौल में 100 बैड की व्यवस्था की गई है।
डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, वहां पर मास्क पहनना जरूरी है। इन दिशानिर्देशों की सभी को पालना करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : जीवन और मृत्यु सब ईश्वर के हाथ में है : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह

यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट

यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE