विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

0
342
MLA Leelaram announced 6 lakh for Valmiki Chaupal
MLA Leelaram announced 6 lakh for Valmiki Chaupal

मनोज वर्मा, कैथल:
रविवार को गांव ग्योंग की बाल्मीकि चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे हलके में विकास कार्य करवा रही है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईमानदारी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ईमानदार मुख्यमंत्री हैं जो दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं और सबका साथ-सबका विकास, हरियाणा एक-हरियाणवी एक नीति के तहत काम कर रही हैं । विधायक लीला राम ने कहा कि, कैथल हल्के में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा रहे हैं और कैथल जिले को बहुत बड़ी सौगात मुख्यमंत्री ने दी है। आने वाले दिनों में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार कैथल हल्के में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाएगी। विधायक लीलाराम ने बाल्मीकि समाज की चौपाल के लिए 6 लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी से हल्के में विकास कार्य नहीं रुकने दिए जाएंगे।

हल्के की सडक़ों की मांग मुख्यमंत्री ने की पूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल खोलकर विकास कार्यों के लिया पैसे दे रहे हैं। विधायक ने कहा की कैथल हल्के की 20 साल पुरानी 8 सडक़ों की मांग मुख्यमंत्री ने पूरी की है। कैथल में मानस ड्रेन की पटरी को भी सरकार के प्रयासों से पक्का किया जा रहा है। अंबाला रोड़ पर ड्रेन से लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक की सडक़ को फोर लेन किया गया है।

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, अमित शर्मा, सत्यवान माजरा, विकास कठवाड़ , सत्तू कठवाड, सुभाष वाल्मीकि, वेद बाल्मीकि, शीशपाल वाल्मीकि, रामधारी वाल्मीकि, बलराज वाल्मीकि, महेंदर वाल्मीकि, सुरेश चौकीदार, मुकेश वाल्मीकि, बलवंत वाल्मीकि, नफा वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि संदीप वाल्मीकि, बलकार वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि, मनफूल वाल्मीकि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : गांव सिसोठ में आवारा घूम रही गायों में मिला लंपी रोग

ये भी पढ़ें : मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 को मैराथन व हॉकी खेल का होगा आयोजन

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ह्रदय जांच कैंप में 66 मरीजों की हुई जांच

SHARE