MLA Leela Ram ने 2 करोड़ रुपये से दबने वाली भूमिगत पाईप लाईन का किया शिलान्यास

0
87
परियोजना का शिलान्यास करते हुए विधायक लीला राम व परियोजना के बारे में जानकारी लेते हुए विधायक।
परियोजना का शिलान्यास करते हुए विधायक लीला राम व परियोजना के बारे में जानकारी लेते हुए विधायक।

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Leela Ram, मनोज वर्मा,कैथल:
विधायक लीला राम ने कहा कि आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर करोड़ों रुपये के विकास कार्य हलके में करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं

विधायक लीला राम वीरवार को ग्योंग ड्रेन के पास नजदीक छोटू राम चौक बाईपास पर सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग हरियाणा कैथल शहरी क्षेत्र में देवीगढ़ लिंक ड्रेन की बुर्जी संख्या 12000 से 6400 तक भूमिगत आर. सी. सी पाईप लाईन दबाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित परेशानियों को दूर करना अधिकारी व कर्मचारियों का प्राथमिक कर्तव्य है, इसलिए जो भी कार्य हो वह सही से हो और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आमजन को न आए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन आमजन भी पूर्ण सहयोग करें। विशेष तौर से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया करवाना सरकार का लक्ष्य है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर हरपाल शर्मा क्योडक, रामकुमार नैन, जगराम सैनी, नरेश मित्तल, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़ ,लोकेंद्र मानस, कुशलपाल सैन,राजेंद्र ठाकुर ,सत्यवान मेहरा, पवन कसाना, जय सिंह सैनी, वीरेंद्र बत्रा, सोहन लाल ड्योढख़ेड़ी, सुरेश डयोढ खेडी, विक्रम धोंस, रामफल सैनी, संजय कुमार, बलजीत इन्द्र, रामफल सैनी, श्रवण, अधीक्षक अभियंता मंगतराम गर्ग, कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार, एसडीओ विकास गिरी, जेई नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp : ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सवा सौ लोगों ने किया रक्तदान।

यह भी पढ़े  : Jannayak Janata Party : जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह ने ली सिख कार्यकर्ताओं की मीटिंग

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE