MLA Harvindra Kalyan : भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुए आयोजित

0
114
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत
  • भगवान महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज के लिए प्रेरणा है – हरविंद्र कल्याण

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Harvindra Kalyan, घरौंडा/करनाल, 28 अक्तूबर:
भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर रविवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कई गाँव में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने गांव नबीपुर, शेखपुरा जागीर, कल्हेडी तथा डिंगर माजरा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जयंती कार्यक्रमों में पहुंचने पर विधायक कल्याण का ग्रामीणों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत

अपने सम्बोधन के दौरान विधायक कल्याण ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के द्वारा रामायण रचना से आज समाज मे नई पीढ़ियों को भगवान श्रीराम के जीवन के बारे मे जानकारी मिलती है। इसलिए आज के दिन रामायण के प्रसिद्ध रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर फूल मालाएं अर्पण करंे उनकी पूजा। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा रचित ग्रंथ रामायण एक महाकाव्य है जो कि श्री राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से, परिचित करवाता है।

उन्होंने कहा कि इनकी महान रचना से हमें मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व एवम सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई है इसलिए हम सभी को उनके जीवन से सीख लेकर जीवन जीना चाहिए ताकि कुछ बुराइयों को जीवन मे कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि महृषि बाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य मे जगह जगह पर धार्मिक आयोजन, भंडारे और झाँकिया निकाली जाती है ताकि उनसे प्रेरित होकर व्यक्ति बुराई को त्याग कर अच्छाई को अपनाये और मानव भलाई मे कार्य करें।

इस अवसर पर प्रवीन डिंगर माजरा, ब्लॉक समिति चैयरमैन प्रतिनिधि महेन्द्र कैमला, ब्लॉक समिति मेम्बर रमेश, प्रधान मेहर सिंह वाल्मीकि, सुरेश कुमार, अमरजीत बाल्मीकि, कुलदीप बाल्मीकि, बिजेंद्र सरपंच कलहेडी, रामपाल बाल्मीकि, नरेश नली, कमलजीत, बहादुर सिंह, हरिसिंह, मनीष बाल्मीकि, विनोद कम्बोज, राजेश कम्बोज आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE