Minister of State Sandeep Singh : खराब मौसम को देखते हुए मंडियों में गेहूं उठान कार्य में तेजी लाए अधिकारी:संदीप

0
439
व्यापारियों की बैठक लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह
व्यापारियों की बैठक लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह
  • राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया पिहोवा व इस्माईलाबाद मंडियों का दौरा,
  • अधिकारियों को दिए मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश,
    Aaj Samaj (आज समाज),करनाल, 20अप्रैल, इशिका ठाकुर:
    इस्माईलाबाद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से की समीक्षा इस्माईलाबाद/पिहोवा 20 अप्रैल हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए खरीद एजेंसियां मंडी में पड़े गेहूं को जल्द से जल्द उठाने का प्रबंध करें। सभी अधिकारी व्यापारियों एवं किसानों के साथ तालमेल बनाकर रखें ताकि मिलजुल कर सीजन के काम को काबू किया जा सके।

अधिकारियों को दिए मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश

राज्य मंत्री संदीप सिंह पिहोवा तथा इस्माइलाबाद अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे। निरीक्षण करते समय राज्य मंत्री ने गेहूं के तोल को भी खुद चेक किया तथा किसानों एवं मजदूरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रधान राजेश सिंगला के कार्यालय में बैठक व्यापारियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मार्केट कमेटी इस्माईलाबाद के सचिव अंकुर व इंस्पेक्टर लवनीश को निर्देश देते हुए कहा कि लेबर की व्यवस्था करके लिफ्टिंग के काम में तेजी लाई जाए। किसी भी व्यापारी को बारदाना या गेट पास संबंधी दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

व्यापारियों की बैठक लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह
व्यापारियों की बैठक लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह

पिहोवा मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला के कार्यालय में व्यापारियों की बैठक लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए कि मंडी एवं सभी खरीद केंद्रों से जल्द से जल्द माल उठाया जाए। मंडी प्रधान नंद लाल सिंगला ने राज्य मंत्री को बताया कि अधिकतर ट्रांसपोर्टर इधर-उधर की गाडिय़ां दिखाकर टेंडर ले लेते हैं। लेकिन माल उठाने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। इसलिए अगले सीजन से लिफ्टिंग के काम में मंडी एसोसिएशन को ही टेंडर लेने की प्राथमिकता दी जाए।

व्यापारियों ने राज्य मंत्री को बताया कि बुधवार को ली गई अधिकारियों की बैठक का असर साफ देखने को मिल रहा है। जिससे मंडियों में लिफ्टिंग का काम दो दिन से तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य मंत्री ने इस्माइलाबाद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों पर कड़ी नजर रखें और समय सीमा के साथ-साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। यदि कोई ठेकेदार नियमों में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ उन्हें सूचना दें। वह ऐसे ठेकेदार की कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करवाने के लिए कार्रवाई करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राहुल कंसल, लखविंदर सिंह, भरत तनेजा, मनीष पुरी, रमेश मित्तल, नंद लाल सिंगला, सतीश सिंगला, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, नसीब सिंह, बलदेव शर्मा, डिंपल शर्मा, गुरप्रीत पंजरथ सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Leg Pain Relief Home Remedies : क्या रात में आपके भी होता हैं पैरों में तेज दर्द? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook