मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला के सभी गांवों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला

0
151
Meri Fasal Mera Byora
Meri Fasal Mera Byora
  • 10 अप्रैल तक खुला रहेगा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल तथा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर
  • जिला में फिर से बेमौसमी बरसात होने पर सरकार ने दिया किसानों को अपनी खराबा रिपोर्ट देने का मौका

     नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    किसानों की मांग पर हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा से सभी गांव के लिए खोल दिया है। इससे पहले यह पोर्टल नुकसान वाले जिला के 177 गांवों के लिए खोला गया था। अब जिला के किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा की सूचना दे सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि किसानों की मांग पर सरकार ने आज से यह पोर्टल सभी गांव के लिए खोल दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शेष बचे किसानों को भी मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही क्षतिपूर्ति पोर्टल या अन्य किसी भी प्रकार की कृषि संबंधित योजनाओं में शामिल हुआ जा सकता है।

10 अप्रैल तक खुला रहेगा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

जिला के कुछ किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया था। ऐसे में वे किसान अब क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सूचना देने से वंचित रह गए थे। इससे पहले जिला के नुकसान वाले 177 गांव में यह पोर्टल दोबारा 3 अप्रैल तक खोला गया था। सरकार ने अब ऐसे वंचित रहे किसानों के लिए 10 अप्रैल तक यह पोर्टल खोला है। किसान जल्द से जल्द अब पोर्टल पर अपनी सूचना दें। उन्होंने बताया कि जिला में हो रही लगातार बेमौसमी बारिश के मद्देनजर सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला किया है।

उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ में ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 44,265 किसानों ने 1,84,088.282 एकड़ फसल में हुए नुकसान की जानकारी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित 24 हजार किसानों ने कृषि कार्यालय या पीएमएफबीवाई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर अपने नुकसान की सूचना दी है।

डीसी ने किसानों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जरूर अपनाएं। इस योजना के माध्यम से मामूली प्रीमियम पर किसानों की फसलों को सुरक्षा चक्र मिल जाता है। सभी किसानों को समय रहते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए बैंक में अपना आवेदन देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल

यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE