श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने का ज्ञापन

0
328
Shri Amarnath Bafarni Langars Organization
Shri Amarnath Bafarni Langars Organization

प्रवीण वालिया (करनाल)  दो साल से बंद पड़ी श्री अमरनाथ यात्रा को फिर से चालू करवाने की मांग के लिए देशभर में श्री अमरनाथ बफार्नी लंगर्स आर्गनाइजेशन (साबलो) के आह्वान पर इससे संबंधित संस्थाओं ने ज्ञापन दिए। करनाल में ओम श्री शिव शक्ति वैष्णव युवा मंडल के बैनर तले सैकड़ों शिवभक्तों ने जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्त हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। पहले उन्होंने शहर की सडकों पर रोष मार्च निकाला। बाद में उन्होंने मिनी सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन करने के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रधान मुरलीधर शर्मा तथा बलिंदर कुमार ने बताया कि कोविड का बहाना बना कर सरकार ने दो साल से श्री अमरनाथ यात्रा रोक रखी है। श्री अमरनाथ में हर साल बफार्नी महादेव भक्तों के लिए प्रगट होते हैं। फिर सरकार क्यों उनके दर्शन से शिव भक्तों को वंचित रख रही है। इस यात्रा पर हर साल पांच लाख से अधिक तीर्थ यात्री यात्रा पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वैष्णों देवी पर यात्रा की अनुमति दे रही है। हिमाचल प्रदेश में माताओं की यात्रा चल रही है।

फिर सरकार को श्री अमरनाथ पर यात्रा करने में क्या परेशानी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा के रूट पर लंगर लगाने वाली कुछ संस्थाओं को अनुमति दे रखी है। उन्होंने बताया कि जब देश में रैलियां हो रही हैं। हरिद्वार में कुंभ लगा। देश भर में कार्यक्रम हो रहे हैं। फिर श्री अमरनाथ यात्रा सीमित शर्तों के साथ शुरू की जा सकती है। सब कुछ चल रहा है। सरकार हिंदुओं की यात्राओं पर पाबंदी क्यों लगा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए 28 जून का समय निर्धारित किया था। लेकिन यह यात्रा 28 जून को शुरू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती रहेगी। इस अवसर पर श्री अमरनाथ बफार्नी लंगर्स आर्गनाइजेशन (साबलो) के प्रधान विजय ठाकुर ,महासचिव राजन गुप्ता , कोषाध्यक्ष पंकज सोनी के आह्वान पर हुए विरोध मार्च तथा प्रदर्शन कार्यक्रम में ओम श्री शिव शक्ति वैष्णव युवा मंडल के प्रधान मुरलीधर शर्मा, महासचिव राजेंद्र मदान, कोषाध्यक्ष संजीव गिरधर, सुरेश शर्मा, सलीम, राजीव शर्मा, प्रवीण सचदेवा, नवीनचंद, हेमन्त भाटिया, बलिंदर कुमार, प्रणय कुमार, पारस, समिंदर, शिव कुमार, यशपाल, गगन ,वंश,रवि ,विक्की कागरा राकेश कौशिक, सुरेंद्र अग्धी आदि उपस्थित रहे।

SHARE