Mega Camp organized by Shri Vardhaman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन सभा अग्रवाल मंडी की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। प्रधान गौतम जैन ने बताया जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्माण महोत्सव के उपलक्ष पर एक्सीडेंट के कारण किसी बीमारी के कारण या अन्य किसी कारण से हाथ पैर आदि का हिस्सा कट गया हो ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को आज लाला देवी चंद ग्रोवर की और से दिव्यांग भाईयो के कृत्रिम अंग का चिकित्सकों के द्वारा नाप लिया गया। महामंत्री राजिंदर जैन ने बताया फ्री मेडिकल कैंप में राधा कृष्ण गौशाला के डॉक्टरों की टीम ने आंख दांत शुगर ब्लड प्रेशर एवं अन्य समस्याओं का भी काफी हद तक समाधान किया गया।
Mega Camp organized by Shri Vardhaman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi
सुशील जैन ने बताया रीड की हड्डी एवं घुटनों के दर्द आदि की समस्या के लिए भी दिल्ली के मशहूर डॉक्टर साइमन थॉमस की टीम ने घुटनों व हड्डियों से संबंधित बीमारियों की जांच की और जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रश्न एवं जरूरत को पूरा किया उनके पास ओपीडी के लगभग 256 मरीजों ने पहुंचकर सेवाओं का लाभ लिया समाजसेवी प्रवीण जैन बताया आज सभी दिव्यांग भाईयो के माप लिए गए हैं बहुत जल्द माप लिए हुए अंग बन जायेंगे फिर सभी को बुलाकर कृत्रिम अंग वितरण किए जायेंगे और आज जरूरत मंद दिव्यांगों को बैसाखी वितरण की गई व दवाइयां वितरण की सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर गौतम जैन, राजेंद्र जैन, प्रवीण जैन, विजय जैन, राजीव जैन, संजीव जैन, रविंद्र जैन, मनोज जैन, सत्यप्रकाश जैन, अमित जैन, मनीष जैन, रश्मि जैन, सुरेंद्र जैन, अमरनाथ गुप्ता, योगेश गोयल, ओमवीर पवार, राजू जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, विकाश अग्रवाल, चमन लाल गुलाटी समाज के गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।