Punjab Farmers Protest : किसानों से बातचीत के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक रद्द

0
360
Punjab Farmers Protest : किसानों से बातचीत के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक रद्द
Punjab Farmers Protest : किसानों से बातचीत के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक रद्द

कल फिर से संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को बातचीत का भेजा न्योता
Punjab Farmers Protest (आज समाज) चंडीगढ़: किसानों से बातचीत के लिए गठित की गई हाई पावर कमेटी की बैठक आज रद्द हो गई। यह बैठक आज 11 बजे होनी थी। लेकिन किसानों के बैठक में भाग लेने से इनकार करने के बाद बैठक का रद्द कर दिया गया। अब कल फिर से किसानों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए कमेटी ने निमंत्रण भेजा है। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किसानों के साथ बातचीत करने के लिए गठित की गई है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन में प्रवेश कर गया है। यह भी बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा आज लुधियाना में एक अहम बैठक करेगा

डल्लेवाल ने वीडियो जारी कर खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज सुबह लोगों से एक मिनट 10 सेकेंड का वीडियो शेयर चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं, आप सब के दर्शन करना चाहता हूं। चार तारीख को दर्शन देने की कृपालता करनी है। मैं आप सबका आभारी रहूंगा।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री