DSP Mohindra Singh : डीएसपी ने भोजावास में लोगों को साइबर अपराधों के बारे में दी जानकारी

0
49
डीएसपी ने भोजावास में लोगों को साइबर अपराधों के बारे में दी जानकारी
डीएसपी ने भोजावास में लोगों को साइबर अपराधों के बारे में दी जानकारी
  • यातायात नियमों की पालना करने के लिए किया प्रेरित

Aaj Samaj (आज समाज), DSP Mohindra Singh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार साईबर ठगों से बचने उपायों बारे में आमजन को बताने के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक किया जा रहा है। सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आमजन को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने सम्बन्धी हिदायतें दी जी रहीं हैं। इसी कडी में आज साईबर अपराधों से बचने के लिए कनीना डीएसपी मोहिंद्र सिंह के द्वारा भोजावास में सार्वजनिक स्थान पर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ थाना सदर कनीना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ, थाना यातायात प्रबंधक निरीक्षक नरेश और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

डीएसपी ने आमजन को साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से समझाया कि आजकल किस प्रकार साइबर अपराधी आमजन को कैसे शिकार बनाते हैं तथा किस प्रकार उनसे बचा जा सकता है। हम इस प्रकार के अपराधों के बारे में जानकारी लेकर स्वयं तथा दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। आधुनिक समय में आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से अनेकों प्रकार के लिंक आते हैं, जिनपर क्लिक करते ही आप का सारा डाटा साईबर आपराधियों के पास चला जाता है, जिससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं या आपकी जानकारी/डाटा का गलत फायदा उठाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के पास कोई भी अवांछनीय संदेश ना भेजें तथा अपनी किसी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें और ना ही किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर करें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी सांझा न करें। पिन या किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

थाना यातायात प्रबंधक ने आमजन को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, धीमी गति से वाहन चलाने के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी को नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। नेशनल साईबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम

SHARE