यमुनानगर : मेयर व डिप्टी मेयर ने किया स्वागत द्वार व 2 सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण

0
306

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम मेयर मदन चौहान व डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने मंगलवार को सहारनपुर रोड पर पांसरा के नजदीक बनाए जा रहे यमुना मईया स्वागत द्वार का निरीक्षण किया। इसके बाद पांसरा व शादीपुर में निमार्णाधीन दो सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। मेयर चौहान ने इस दौरान स्वागत द्वार में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की जांच की और अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह मेयर मदन चौहान, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, पार्षद संजीव कुमार, एक्सईएन रवि ओबराय, जेई अभिषेक व निगम के अन्य अधिकारियों के साथ सहारनपुर रोड पर पांसरा के नजदीक 49.82 लाख की लागत से बनाए जा रहे यमुना मईया स्वागत द्वार पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वागत द्वार के निमार्णाधीन दोनों पिलरों में लगाए जा रहे सरिये, सीमेंट, रेत व बजरी की गहनता से जांच की। हालांकि जांच में निर्माण सामग्री सही मिली। फिर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री उच्च क्वालिटी की हो। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दास्त नहीं होगा। इसके बाद मेयर चौहान व अधिकारियों का काफिला वार्ड नंबर 12 के पांसरा में निमार्णाधीन सामुदायिक केंद्र पर पहुंचा। यहां सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका था। मेयर चौहान ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका अधूरा काम भी पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार का आयोजन करने में परेशानी न हो। इसके बाद मेयर व अन्य अधिकारी शादीपुर में निमार्णाधीन सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे। यहां भी केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में था। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो काम बाकी है। उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद मेयर चौहान पुराना हमीदा में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे। यहां उन्होंने टीका लगवाने आए लोगों व डॉक्टर से बातचीत की। साथ ही डाक्टर को भीड़ से बचने के लिए उन्हें टोकन प्रक्रिया से लोगों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। वहीं, लोगों से अपील की कि वे एकाग्रता बनाए रखें। कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

SHARE