Mauritius PM Pravind Jugnauth: दुनियाभर में फैल रहा प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व

0
109
Mauritius PM Pravind Jugnauth

Aaj Samaj (आज समाज), Mauritius PM Pravind Jugnauth, नई दिल्ली/पोर्ट लुईस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ ने गुरुवार को मॉरीशस के अगालेगा द्वीप में कई सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने उनके नेतृत्व की तारीफ की। वहीं पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन हमारी विकास साझेदारी के लिए एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि 2015 में अगालेगा वासियों के विकास के लिए मैंने जो प्रतिबद्धता जताई थी, आज हम उसे पूरा होता देख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आज जिन सुविधाओं का हमने मिलकर लोकार्पण किया है, उनसे इज आफ लिविंग को बल मिलेगा।

  • भारत-मॉरीशस संबंधों को मिली है अभूतपूर्व दिशा : मोदी

रिश्तों को नया आयाम देने के लिए मोदी का आभार : जगन्नाथ

पीएम मोदी ने कहा, बीते 10 साल में भारत-मॉरीशस संबंधों को अभूतपूर्व दिशा मिली है। उन्होंने कहा, भारत और मॉरीशस ने हमेशा वैज्ञानिक और ऐतिहासिक संबंधों को एक नया रूप दिया है। जगन्नाथ ने कहा, वास्तव में हम आज अगालेगा द्वीप पर इतिहास बना रहे हैं, जहां नई हवाई पट्टी और कई अन्य विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा, मैं मॉरीशस-भारत संबंधों और साझेदारी को बिल्कुल नया आयाम देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।

बतौर भारतीय पीएम जिम्मेदारी संभालने के बाद से उन्होंने हमारे देश को जो विशेष सम्मान दिया है, उसके लिए मैं मॉरीशस सरकार वह यहां के लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। आपका शानदार नेतृत्व दुनिया भर में फैल रहा है। जगन्नाथ ने कहा, भारत के लोगों और भारतीय प्रवासियों ने खुद को मूल्यों, ज्ञान और सफलता की वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है।  हूं

विकास साझेदारी हमारे संबंधों का अहम स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा, विकास साझेदारी हमारे संबंधों का अहम स्तंभ रहा है। उन्होंने कहा, कोविड महामारी हो या तेल रिसाव, भारत हमेशा अपने मित्र मॉरीशस के लिए पहला प्रतिसादकर्ता (रिस्पॉन्डर) रहा है। पिछले 10 वर्षों में लगभग 1 हजार मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन और 400 मिलियन डॉलर की सहायता मॉरीशस के लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

दोनों देशों के बीच मजबूत होगी समुद्री सुरक्षा

पीएमओ के एक बयान के अनुसार, कई परियोजनाओं का उद्घाटन भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और दशकों पुरानी विकास साझेदारी का प्रमाण है। ये परियोजनाएं मुख्य भूमि मॉरीशस और अगालेगा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की मांग को पूरा करने में मदद करेंगी। पीएमओ के अनुसार इससे समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE