Haryana Assembly Election: रोहतक में पूर्व सीएम के सामने मंजू हुड्डा ने भरा पर्चा

0
200
रोहतक में पूर्व सीएम के सामने मंजू हुड्डा ने भरा पर्चा
रोहतक में पूर्व सीएम के सामने मंजू हुड्डा ने भरा पर्चा

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार एवं जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनाव लड़ेंगी। नामांकन करवाने के लिए राजस्थान के विधायक एवं बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ पहुंचे। जिन्होंने कहा कि जनता विकास के लिए वोट करेगी। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सतीश नांदल व अन्य नेता भी साथ रहे। रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ ने कहा कि हरियाणा का चुनाव व इसकी विशेषता को पूरा देश देखता है। हरियाणा की जनता जागरूक है और संपन्न है। चुनाव हरियाणा के विकास का है और जनता विकास को मूल आधार मानकर चुनाव को संपन्न करवाएगी। भाजपा ने 10 साल में भाजपा ने जो बेहतर विकास किया है, उसको देखकर जनता भाजपा को चुनेगी।