Manisha Murder Case: आज होगा मनीषा का अंतिम संस्कार

0
234
Manisha Murder Case: आज होगा मनीषा का अंतिम संस्कार
Manisha Murder Case: आज होगा मनीषा का अंतिम संस्कार

एम्स में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद भिवानी लाया गया शव
Manisha Murder Case, (आज समाज), भिवानी: हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का संस्कार करने को लेकर परिजन तैयार होक गए है। इस बात की पुष्टि मनीषा के दादा राम किशन ने की। उन्होंने कहा कि हमारी जो मांगे थी वह सरकार ने मान ली है। अब हम शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार है। गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब लेडी टीचर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही गांव में जारी धरने को भी समाप्त कर दिया गया है। किसान नेता सुरेश कोथ ने भी सुबह 8 बजे शव का संस्कार करने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि मनीषा के परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने और शव का पोस्टमार्टम एम्स के कराने की मांग को मान लिया था। बुधवार को शव का दिल्ली स्थित एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले गई। अब मनीषा की डेडबॉडी भिवानी के सिविल अस्पताल लाई जा जा चुकी है। सुबह के समय अस्पताल से शव गांव ढाणी लक्ष्मण लाया जाएगा। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीबीआई करेंगी जांच

वहीं इससे पहले मंगलवार रात को सीएम नायब सैनी ने  अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा। उन्होंने लिखा, भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।

रेणु भाटिया ने मनीषा के परिजनों से की बात

गत दिवस हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया भी ढिगाव गेस्ट हाउस पहुंची हैंं। उन्होंने फोन पर परिवार से बात की। चेयरमैन ने कहा कि परिवार उनसे गेस्ट हाउस में मिल सकता है। उन्होंने परिवार से विनती करती हुए कहा कि मनीषा का अंतिम संस्कार होने दें।

भारी पुलिस बल तैनात

गांव से 5 किमी दूर दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स और 3 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने गांव की चारों तरफ से नाकाबंदी कर रखी है। ग्रामीणों के बंद किए रास्तों को साफ करने के लिए जेसीबी मंगा ली गई है।

जींद-करनाल नेशनल हाईवे किया जाम

बुधवार को  भिवानी की मनीषा के कथित हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा युवाओं ने जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर कंडेला गांव में जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक लगे जाम के कारण जाम लगने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाया। वहीं एक दिन पहले नरवाना में बस स्टैंड के सामने जाम लगाकर रास्ता बाधित करने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को नामजद कर के 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं कैथल के पूंडरी में भी जाम लगाया गया।

13 अगस्त को मिला था मनीषा का शव

गौरतलब है कि भिवानी के लोहारू थाने के गांव ढाणी लक्ष्मण की 18 वर्षीय बेटी मनीषा प्राइवेट प्ले स्कूल में टीचर थी। उसका शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला। गला रेता हुआ था। सड़-गल चुके शव की गर्दन की स्किन और मसल्स के साथ हड्डियां भी गायब हैं।14 अगस्त को मनीषा के परिवार ने शव उठाने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।

अब तक सरकार ये कर चुकी कार्रवाई

इस मामले में पुलिस कर्मियों पर लापरवाही पर गाज गिर चुकी हैै। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एसपी को बदलते हुए 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

इनमें लोहारू के थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला, डायल-112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल टीम के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र शामिल है। वहीं सरकार ने आईपीएस मनबीर सिंह सिंह की जगह आईपीएस सुमित कुमार को भिवानी का नया एसपी लगाया है।

इंटरनेट बंद

इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों को जैसे ही मनीषा के पिता संजय पर प्रशासन द्वारा दबाव डालने का पता चला तो उन्होंने पंचायत कर मनीषा का संस्कार न होने देने का ऐलान कर दिया था।

इसके बाद पूरे गांव के रास्ते भी ईंट-पत्थर और पेड़ गिराकर बंद कर दिए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद दिया।

यह भी पढ़े : युवाओं ने मनीषा की मौत को लेकर जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम