Rewari News: रेवाड़ी में ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत

0
152
Rewari News: रेवाड़ी में ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत
Rewari News: रेवाड़ी में ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने पैदल जा रहे व्यक्ति को चपेट में ले लिया। जिस कारण व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बावल के वार्ड नंबर-9 निवासी महेंद्र नामक व्यक्ति किसी काम से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पैदल जा रहा था। असाही पुल के पास दिल्ली से जयपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी।

यह हादसा रेवाड़ी के गांव ढाणी सांतो निवासी महेश कुमार के सामने हुआ। महेश ने बाइक से आरोपी का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। वह नहीं पकड़ सका। लेकिन उसने उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया। इसके बाद वह वापस मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज

महेश के मुताबिक, मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान बावल के वार्ड नंबर-9 निवासी महेंद्र के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महेश की शिकायत पर आरोपी ट्रॉला चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर के 8 दोषियों को उम्रकैद