Mamta Didi did injustice to the farmers of the state – JP Nadda: ममता दीदी ने राज्य के किसानों के साथ किया अन्याय-जेपी नड्डा

0
201

नईदिल्ली। भाजपा ने आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी वहां भाजपा की जड़ेजमाने में जोर आजमाइश कर रहा है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बंगाल सीएम ममता बनर्जी को आड़ेहाथों लिया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल में किसानों के खिलाफ काम किया है। उन्होंने अपने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है। यहांनड्डा नेबंगाल में पीएम किसान सम्मान योजना लागू नहीं होने देने के कारण ममता दीदी को दोषी ठहराया और कहा कि ममता दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना का लागू नहींं होने दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य में 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे। गौरतलब है कि बंगाल का किला फतेह करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता का दौरा कर रहे हैं। वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ह्यरथयात्राह्ण शुरू करने वाले हैं। नड्डा के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की। हालांकि शनिवार दोपहर को टीएमसी भी दो दिवसीय बाइक रैली निकालेगी और तकरीबन इसी समय नड्डा रथ यात्रा की शुरूआत करेंगे। टीएमसी ने अपने कैंपेन का नाम जनसमर्थन यात्रा दिया है, ये दो दिवसीय यात्रा है और शनिवार को छपरा से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

SHARE