Mamta Banerjee lodges protest against CAA and NRC in meeting PM: ममता बनर्जी ने पीएम से मुलाकात में सीएए और एनआरसी पर विरोध दर्ज कराया

0
199

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद दिन में पीएम मोदी सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले। पीएम ने कोलकाता में उन्होंने ओल्ड करेंसी में एक प्रतिमा का भी अनावरण किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहीं हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बंगाल में सीएए और एनआरसी को लागू नहीं करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल से दिन में मुलाकात की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी उनके साथ थे। पीएम मोदी से मुलाकात के समय सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए। राजभवन में ममता बनर्जी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। पीएम से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी सीएए और एनआरसी की विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच गर्इं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में होने के लिए उत्साहित हूं। मुझे रामकृष्ण मिशन में समय व्यतीत करने को लेकर खुशी हो रही है और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती को देखते हैं। उस जगह के बारे में कुछ खास है।

SHARE