Malaika Arora: अभिनय से ज्यादा आइटम सॉन्ग और लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस में मलाइका भी शामिल

0
118
Malaika Arora अभिनय से ज्यादा आइटम सॉन्ग और लुक्स से ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस में मलाइका भी शामिल
Malaika Arora : अभिनय से ज्यादा आइटम सॉन्ग और लुक्स से ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस में मलाइका भी शामिल

Malaika Arora Dance & Style Statement, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड में अभिनय से ज्यादा अपने आइटम सॉन्ग और लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्रियों की सूची में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। मलाइका ने भले ही कभी फिल्मों में लीड रोल न निभाया हो, पर अपने डांस और स्टाइल स्टेटमेंट से वह अक्सर चर्चा में बनी रही हैं।

एमटीवी के वीजे के तौर पर मिला सबसे बड़ा ब्रेक

मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम रहीं मलाइका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें उनका सबसे बड़ा ब्रेक एमटीवी के वीजे के तौर पर मिला था। वह एमटीवी के शुरुआती दौर में चैनल के लिए शोज होस्ट किया करती थीं और कई साल तक उन्होंने चैनल के शोज होस्ट किए थे। वीजे के तौर पर दर्शकों के बीच पहचान बनाने के बाद मलाइका ने बॉलीवुड का रुख किया। वहां उन्हें फिल्मों में आइटम सॉन्ग के चलते पहचान मिली। इन दिनों एक्ट्रेस अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में हैं।

अर्जुन संग शादी तो कभी…

कभी अर्जुन संग शादी तो कभी मलाइका की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब अफवाहें उड़ी हैं और इन दिनों चर्चा है कि मलाइका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। बीते काफी समय से ये स्टार कपल साथ नजर नहीं आया है। मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लिया था जिसके बाद से वह 11 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज खान संग एक्ट्रेस के रिश्ते की बात करें तो उनकी मुलाकात 20 साल की उम्र में हुई थी। दोनों की मुलाकात जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई थी।

अरबाज से 1998 में शादी की, 2017 में टूटा रिश्ता

एक ऐड की शूटिंग के दौरान मलाइका और अरबाज खान का प्यार परवान चढ़ा था और कई साल तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने ही निर्देशक को शादी के लिए प्रपोज किया था। ये कपल साल 1998 में क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधा था। 2017 तक शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद आखिर कपल ने अपने रास्ते कर लिए। मलाइका और अरबाज का एक बेटा-अरहान खान भी है। तलाक के बाद भी ये कपल कई मौकों पर साथ नजर आ चुका है और दोनों आज भी साथ मिलकर बेटे की परवरिश करते हैं। अरबाज ने पिछले साल दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी। वहीं मलाइका इन दिनों विदेश में वेकेशन पर हैं।