Homeटेक्नोलाजीMahindra launches AMT version of XUV 300: महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 का...

Mahindra launches AMT version of XUV 300: महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 का एएमटी संस्करण किया पेश; शोरूम में कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपनी एसयूवी कार एक्सयूवी 300 का आॅटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) संस्करण मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश किया। दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू है। एएमटी प्रौद्योगिकी के साथ डब्ल्यू8 डीजल संस्करण की कीमत 11.5 लाख रुपये है जबकि डब्ल्यू8 (वैकल्पिक) की कीमत 12.7 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि एएमटी संस्करण मैनुअल मॉडल की तुलना में 55 हजार रुपये महंगे हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular