महेंद्रगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर भी एटीएसई परीक्षा में आरपीएस के विद्यार्थी छाए

0
765
mahendargadh-rps-students - Copy
mahendargadh-rps-students - Copy

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एनटीएसई स्टेज टू में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 2 हजार छात्र-छात्राओं में से आरपीएस के 48 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर आरपीएस संस्थान के डायरेक्टर डा. ओपी यादव, चेयरपर्सन डा. पवित्र राव, सीईओ मनीष राव, प्राचार्य सुभाष यादव ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी।
इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के डायरेक्टर डा. ओपी यादव ने इस उपलब्धि पर आरपीएस परिवार को कहा कि कोरोना काल में आरपीएस संस्था विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयासरत रहा है। जिसके परिणामस्वरूप एनटीएसई फेज सेकेंड में 48 विद्यार्थियों का चयन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह विद्यालय ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अकेले आरपीएस संस्था द्वारा इतना श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम शोधात्मक शिक्षा का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि संस्था के शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के सामंजस्य का फल है। जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से यह संभव कर दिखाया है।

संस्था के सीईओ मनीष राव ने एनटीएसई के श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम को लेकर कहा कि उपयुक्त समय पर लिए गए सही फैसले विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य पर पहुंचाने में सहायक होते है। संस्था कोरोना काल में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए पूरी तरह तत्पर रही है। उन्होंने बताया कि एनटीएसई फेज-2 के अच्छे परिणाम में महेंद्रगढ़ जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाले देश भर के अन्य जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया है।इस मौके पर प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि यह परीक्षा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम से जानी जाती है। इसका आयोजन दो चरणों में पहले राज्य स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर होता है। जिसमें देश भर से चुने हुए बच्चे हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा में आरपीएस महेंद्रगढ़ से 20 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से बीते कई वर्षों से लगातार आरपीएस महेंद्रगढ़ एनटीएसई फेज-1की परीक्षा में पूरे हरियाणा प्रदेश में सब से अधिक सिलेक्शन देने वाला स्कूल रहा है।

आज राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरे भारत से लगभग 2 हजार विद्यार्थियों में से आरपीएस महेंद्रगढ़ स्टेज दो में सबसे अधिक चयन देने वाला विद्यालय बना है। इस अपार और ऐतिहासिक सफलता के लिए आरपीएस प्रबंधन की दूरगामी सोच व शिक्षकों, अभिभावकों का भरपूर सहयोग तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
प्रशासनिक अधिकारी डा. धर्मेश कौशिक ने बताया कि प्रथम फेज में भी प्रदेश की 200 सीटों में से 70 सीटों पर अकेले आरपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों का कब्जा रहा है। आरपीएस ग्रुप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करता है इसी का परिणाम है कि आज एनटीएसई में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। भविष्य में संस्था हर परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने बताया कि स्टेज-2 में आशीष, तुषार, दीक्षांत, ओम कुमार, सुमित, वीरेंद्र, नितिन, रोहित, नेहा, सपना, शुभम, हेमंत, अखिल, मृगेश, अमन, रोजी, गर्वित, साहिल, गर्व, अरुण, अंकित, सक्षम, निकिता, लक्ष्य, दीया, साहिल, आयुष, युक्ति, सनी, अक्षित, स्वयं, भव्या, भूपेश, कुणाल, कृष, रिया, आदित्य तमन्ना, मन, सुचिता, संयम बंसल, देव सिंह, सोनिया, मौलिक,  रूत्विक, स्वयं गौरव नवीन ने एनटीएसई सेकेंड फेज में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष यादव, प्रशासनिक अधिकारी डा. धर्मेश कौशिक, उपप्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, डीन एलएन गौड़, डीन पवन तिवाड़ी, विंग हैड जिले सिंह, विंग हैड एसके शर्मा, प्रीति शर्मा, अनिता अहलावत, अधीक्षक देवेंद्र यादव सहित स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।