महेंद्रगढ़: जिला स्तरीय ट्रायल के अंतिम दिन आरपीएस कॉलेज बलाना

0
302

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

खेलों इंडिया यूथ गेम की तर्ज पर 26 व 27 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय खेलों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल के अंतिम दिन आरपीएस कॉलेज बलाना में लड़कियों की एथलैटिक व फुटबॉल गेम में ट्रायल आयोजित किए गए। इस दौरान एथलैटिक्स की स्पधार्ओं में ट्रायल किए जाने के साथ-साथ फुटबॉल की लड़कियों की टीम का चयन ट्रायल बेस पर किया गया।

राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के चयन को लेकर आरपीएस कॉलेज बलाना में दो दिवसीय लड़के एवं लड़कियों की एथलैटिक्स एवं फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने कहा कि खेलों में स•ाी उत्कृष्ट संसाधन आरपीएस कॉलेज बलाना की ओर से उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हम खेल वि•ााग के साथ मिलकर राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रति•ााओं को उ•ाारने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। मंगलवार को आरपीएस कॉलेज बलाना में लड़कियों की 100 मीटर, 200, 400, 800, 1500 व 3 हजार मीटर में दौड़ करवाई गई। वहीं शॉटपुट, डिसकस थ्रो, जैवलिंग थ्रो, हाईजम्प व लोंग जम्प में ट्रायल हुए।

इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, डीन राजेन्द्र यादव, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कादियान, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक, प्रशिक्षक अखिलेश तंवर, राजकुमार कनीनवाल, प्रदीप यादव, नरेश, एथलैटिक्स प्रशिक्षक अमिता, प्रदीप, संदीप, सूरत, अशोक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

SHARE