महेंद्रगढ़ : वर्षा ऋतु में पेड़ पौधे लगाने का बहुत महत्व है : एस.डी.एम.

0
469
sdm
sdm

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
डाक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति रजिस्टर्ड महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में डाक्टर अंबेडकर भवन महेंद्रगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस किसी आवश्यक कार्य में व्यस्त रहने के कारण वहां नहीं पहुंच सके इसलिए उनके प्रतिनिधि के रूप में महेंद्रगढ़ के एसडीएम दिनेश कुमार एचसीएस वहां पहुंचे जबकि अध्यक्षता समिति के प्रधान सुंदरलाल जोरसिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओमसांईराम स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी एवं आरओ नरेंद्र कुमार भी वहां उपस्थित रहे। प्रधान सुंदरलाल जोरसिया ने समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के साथ सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को पगड़ी पहनाकर फूलों के बुक्के आदि भेंट किए। एसडीएम ने बताया कि वर्षा ऋतु में पेड़ पौधे लगाने का बहुत महत्व है। पेड़ पौधों से जहां हमें शुद्ध वायु, लकड़ी, औषधि, फल-फूल आदि मिलते हैं वहीं वृक्ष वर्षा लाने में सहायक हैं और पर्यावरण को शुद्ध बनाकर प्रकृति का संतुलन भी बनाते हैं।

विशिष्ट अतिथि रमेश सैनी ने भी वन महोत्सव, मानसून सत्र, वर्षा ऋतु तथा पेड़ पौधौं के बारे में लोगों को अवगत करवाया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि खुशी के अवसर पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान समिति के पदाधिकारी एवं अन्य समाजसेवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस उपलक्ष में डाक्टर सुमेरसिंह चौहान नीची भांडोर, बीएल मेहरा बूचौली, कैप्टन सुल्तानसिंह सेहलंग, महेन्द्रसिंह दूलोठ अहीर ने भवन मे एक-एक पंखे एवं परिनिब्बत डा. हरजीराम बागौतिया की पुन्यतिथि पर उनके पुत्र अनिल कुमार ने पांच कुर्सी अम्बेडकर भवन में संघदान किए। इस अवसर पर धन्नाराम सरपंच, रामअवतार मांड्या, हेडमास्टर ताराचंद रमेश, खिच्ची चेयरमैन, धर्मेंद्र बासड़ी, अमरसिंह एडवोकेट, अमरसिंह सोनी, हेड मास्टर राजेश कुमार, माईराम सूबेदार, प्रदीपसिंह,  सुभाष चौहान, मेनपाल महेंद्र सिंह तंवर, हरिसिंह पायगा, राजेश कुमार इंस्पेक्टर, भूपसिंह ढाणी फौगाट, विजय सिंह चोटीवाला, बीएल मेहरा, सरजीत सिंह नंबरदार, विशंम्भर दयाल एएफएम, बाबूलाल, प्रकाश डालनवास, मुकेश कुमारी प्रधान सावित्री बाई ज्योतिबाफुले फाउंडेशन, जसवंत दरोगा सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

SHARE